Monday, 25 July 2011

Latest updates regarding payments, as on 24/07/11

Sunday, July 24, 2011

स्पीक एशिया: एस्क्रो अकाउंट से होंगे पेंडिंग पेमेंट्स

नेशनल न्यूज रूम
स्पीक एशिया मेनेजमेंट ने लगभग तय कर लिया है कि पेंडिंग पेमेंट्स का काम एस्क्रो अकाउंट से पूरा किया जाएगा, जबकि भारतीय बैंक में खाता खोलने की विधिवत प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
सूत्र बताते हैं कि लंबित भुगतानों को बहुत ज्यादा समय तक रोके रखने से पैदा हो रहे विरोध को लेकर स्पीक एशिया प्रबंधन बहुत चिंतित है और वह बिल्कुल नहीं चाहता कि एसएमएस, फोनकॉल, ईमेल और दूसरे माध्यमों से सामने आ रहा यह विरोध किसी भी तरह से कानूनी रूप से सामने आए।

अत: सरकारी अनुमति के बाद लंबित भुगतान की प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है। प्रबंधन एस्क्रो अकाउंट के जरिए सभी लंबित भुगतान करने का मन बना रहा है। एक्सपर्टस का कहना है कि यदि एक बार एस्क्रो अकाउंट से पेमेंट का काम शुरू हुआ तो अधिकतम 2 सप्ताह के भीतर सभी भुगतान पूरे कर दिए जाएंगे। कहीं कोई बकाया नहीं रहेगा।

इसके अलावा मोबाइल और एलसीडी की डिलेवरी अगले शुक्रवार से शुरू हो जाएगी, इससे पहले जिन लोगों ने इसे क्वालिफाइड किया है उनके पास एक संदेशा भेजा जाएगा।

-------------------------
यदि आप इस विषय में कुछ भी जानते हों तो कृपया कमेंट बॉक्स में शेयर करें।
एमएलएम से जुड़े समाचार, लांचिंग, आयोजन एवं अपने अनुभव बांटने के लिए हमें ईमेल करें।
editorthebhaskar@gmail.com

No comments:

Post a Comment